वाल्व और पम्प को जानो
आवश्यक सामग्री.... कैमरे की फ़िल्म की दो खाली डिब्बी,सायकिल के पहिये की ट्यूब ,एक पेन का खाली रिफिल ,एक पंचर सायकिल की ट्यूब मे लगने वाला
सिद्धांत....वाल्व,पम्प का सिद्धांत
आवश्यक सामग्री.... कैमरे की फ़िल्म की दो खाली डिब्बी,सायकिल के पहिये की ट्यूब ,एक पेन का खाली रिफिल ,एक पंचर सायकिल की ट्यूब मे लगने वाला
सिद्धांत....वाल्व,पम्प का सिद्धांत

बनाने की विधि..कार्यविधि ..वाल्व तैयार करने के लिए एक कैमरे की रील के खाली डिब्बी लेते है उस की तली में एक चकोर कट काट  लेते है  डिब्बी में अंदर की तरफ कट के उपर तीन तरफ  एक पंचर का टुकड़ा चिपका देते है   पंचर का एक सिरा खुला  रखना है |  सायकिल के पहिये की ट्यूब का एक 7 इन्च का टुकड़ा लेते है उस के एक सिरे पर बनाई गयी वाल्व लग देते है फ़वी कविक से चिपका देते है। दुसरी कैमरे की फ़िल्म की खाली डिब्बी के नीचे से 1cm  की दुरी पर एक सुराख कर के उस मे एक पेन का खाली  रिफिल  का टुकड़ा फंसा  देते है । डिब्बी को फ़वी कविक से ट्यूब के दूसरी तरफ चिपका देते है। अब हमने एक ग्लास में पानी ले कर वाल्व की और वाला हिस्सा पानी में डूबा कर चित्रानुसार ट्यूब को बार बार दबाते यानि की भींचते है ऐसा करने से पानी उपर चढने लगता है और रिफिल में से बहार आने लगता है | इस मॉडल को भींच पम्प भी कहते है |
  द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

 
 
No comments:
Post a Comment
टिप्पणी करें बेबाक