चालक एवं कुचालक पदार्थों की पहचान करना
GOOD AND BAD CONDUCTOR OF ELECTRICITY 
आवश्यक सामग्री...एक हार्ड बोर्ड गत्ते का टुकड़ा ,14 छोटे नट बोल्ट या पेंच, ताम्बे, लोहे,एलुमिनियम,चांदी(सुनार से १० रुपये की मिलती है )धातुओं की तार,लकड़ी का टुकड़ा(झाड़ू का तिल्ला),धागा,प्लास्टिक की तार,4 सेल ,कनेक्शन वायर,एक टोर्च बल्ब,टोर्च बल्ब होल्डर,सेलो टेप,डेकोरेशन का सामान
 सिद्धांत... कुचालकता एवं सुचालकता
बनाने की विधि... एक हार्ड बोर्ड गत्ते का टुकड़ा ले कर उपर नीचे 6 इंच दुरी पर 1-1 इंच दूर 7-7 सुराख़ बना कर 14 छोटे नट बोल्ट या पेंच 7 उपर 7 नीचे लगा लेते है उपर के पहले व् नीचे के पहले सुराख़ में ताम्बे की तार और फिर क्रमश लोहे,एलुमिनियम,चांदी धातुओं की तार,लकड़ी का टुकड़ा(झाड़ू का तिल्ला),धागा,प्लास्टिक की तार लगा लेते है नीचे के सातो पेंचो को  (बेक साईड में) एक ताम्बे की तार से जोड़ें और फिर सेल से फिर बल्ब से |चित्रानुसार परिपथ तैयार कर ले (नोट:बिजली मिस्त्री की मदद ले सकते है) परिपथ तैयार हो जाने पर ४ सेल लगा कर जब हम तार के ओपन सिरे को  ताम्बे, लोहे,एलुमिनियम,चांदी धातुओं की तारो से टच करते है तो बल्ब जल जाता है अर्थार्त परिपथ पूर्ण हो जाता है बल्ब का जलना प्रदर्शित करता है की ताम्बे, लोहे,एलुमिनियम,चांदी धातु विद्युत की सुचालक है जबकि लकड़ी का टुकड़ा(झाड़ू का तिल्ला),धागा,प्लास्टिक की तार से टच करने पर बल्ब नहीं जलता बल्ब का जलना न प्रदर्शित करता है की लकड़ी,धागा,प्लास्टिक विद्युत के कुचालक है |
यह मॉडल कक्षा 7 के विद्यार्थियों में बहुत लोकप्रिय है मेरे स्कूल कक्षा 7 के 37 में से 16 बच्चे एक बार इस मॉडल को बना लाए है न मजेदार बात |
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
  


 
 
Wow!!!
ReplyDelete